प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिग्गज गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः “श्री बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सबको मोह लेने वाला और विभिन्न भावनाओं की अभिव्यक्ति के सौंदर्य में पिरोया हुआ था। हर पीढ़ी के लोग उनके संगीत से जुड़ जाते थे। उनके हँसमुख स्वभाव की सबको याद आयेगी। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिजनों और चाहने वालों के प्रति संवेदनायें। ओम् शांति!”।
गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया है। 69 वर्षीय बप्पी लाहिड़ी ने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे लीं। बप्पी लाहिड़ी ऑब्स्ट्रक्टिधव स्लीप एपिनिया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से ग्रसित थे। इस गंभीर समस्या के कारण बप्पी दा जुहू स्थित क्रिटिकेयर हॉस्पिडटल में 29 दिनों तक भर्ती थे।
निधन से एक दिन पहले 15 फरवरी को ठीक होने पर वे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए थे। लेकिन अस्पताल से छुट्टी होने के एक दिन बाद ही बप्पी दा की तबीयत दोबारा बिगड़ गई। उन्हें वापस गंभीर हालत में क्रिटिकेयर अस्पताल लाया गया। रात लगभग 11:45 बजे उन्होंने अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली। बप्पी दा का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा।