एक दिन पहले ही संमपन्न हुआ संसद का बजट सत्र, सांसदों को जल्द मिलेगी मेटा-डेटा के आधार पर हर विधान मंडल की जानकारी

0

संसद का बजट सत्र गुरुवार को अपने तय समय से एक दिन पहले ही खत्म हो गया… इस मौके पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने कई महत्वपूर्ण बातें कही… ओम बिरला ने अपने संबोधन में बताया कि 2023 तक हम उम्मीद कर रहे हैं कि सभी विधान मंडल कार्यवाही एक मंच पर लाई जाएंगी और मेटा-डेटा के आधार पर सभी को हर विधान मंडल की जानकारी मिलेगी साथ ही उन्होनें बताया कि इस सत्र में 13 विधेयक पारित हुए, 5 विषयों पर अनुदान मांगों पर भी चर्चा हुई और बजट पर भी अच्छी चर्चा हुई

हमारी कोशिश रहती है कि सदन बिना किसी बाधा के चले. हम सभी को इस सदन की मर्यादा और गरिमा को बनाए रखना चाहिए… आपको बता दे कि वहीं राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने इस मौके पर बताया कि सभी व्यवधानों और स्थगन की वजह से राज्यसभा को करीब साढ़े 9 घंटे का नुकसान इस सत्र में हुआ है. हालांकि सदस्यों ने 9 घंटे 16 मिनट एक्स्ट्रा बैठकर इसकी भरपाई की. उन्होंने इस सत्र में सदन का प्रोडक्टिविटी रेट 99.8 पर्सेंट बताया