17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood हरकतों से बाज नही आएगा पाकिस्तान, अभिनंनदन पर बनाने जा रहा है...

हरकतों से बाज नही आएगा पाकिस्तान, अभिनंनदन पर बनाने जा रहा है कॉमेडी फिल्म

2

एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कुछ वक्त पहले घोषणा की थी कि वे बालाकोट स्ट्राइक पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने परमिशन भी ले ली है। फिल्म में बालाकोट स्ट्राइक के साथ ही IAF विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की कहानी को भी शामिल करेंगे। अब इस पर पाकिस्तान भी एक फिल्म बनाने की तैयारी में है।अब खबरें हैं की पाकिस्तान, अभिनंदन पर एक कॉमेडी फिल्म बनाने की तैयारी में है।

सूत्रों के अनुसार फिल्म का निर्देशन पाकिस्तानी राइटर खलिल-उर-रहमान-कमर कर रहे हैं। वे फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखेंगे। फिल्म का नाम ”अभिनंदन कम ऑन” रखा जाएगा। इस मूवी में अभिनंदन का रोल शमूम अब्बासी प्ले करेंगे। अब्बासी ने ये कन्फर्म भी कर दिया है कि वे फिल्म का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा- जो भी फिल्म में होने वाला है वो पाकिस्तानी दर्शकों और उनके प्रशंसकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा।