17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news पाकिस्तान में मरीजों की संख्या 1300 पार, हताश हो प्रधानमंत्री Imran Khan...

पाकिस्तान में मरीजों की संख्या 1300 पार, हताश हो प्रधानमंत्री Imran Khan ने कही ये बात

4

कोरोना वायरस दुनिया के अन्य देशों की तरह ही पाकिस्तान में भी जमकर कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को पाक में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकॉर्ड संख्या बढ़ी है। अब तक वहां 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पाकिस्तान अब तक लगातार दावा करता रहा था कि उसके पास कोरोना वायरस से लड़ने के पर्याप्त इंतजाम हैं। हालांकि अब खुद पाक पीएम Imran Khan ने भी माना है कि देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए बेहद खराब इंतजाम हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कोरोना के 490 मामले सामने आ चुके हैं,

वहीं सिंध में 440, खैबरपख्तून्ख्वां में 180 मामले, बलूचिस्तान में 133 मामले और इस्लामाबाद में 27 मामले सामने आ चुके हैं। ईरान-पाक सीमा पर नहीं मिल रही सुविधा पाकिस्तान सरकार ने दिन पर दिन खराब होते जा रहे हालातों पर चिंता जताई है। सरकार की ओर से कहा गया कि पैसों की कमी की वजह से ईरान से लगी सीमा और ताफ्तान से आ रहे लोगों को ठीक से सुविधा नहीं मिल पा रही है। फंड की कमी की वजह से बलूचिस्तान का भी यही हाल है। पाकिस्तान में कोई मैनेजमेंट सिस्टम नहीं पाक सरकार की ओर से पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा गया

कि देश में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि लोगों को राहत दी जा सके। हालांकि इस दौरान सरकार ने यूथ टाइगर फोर्स बनाने का कहा जो घर-घर जाकर लोगों को खाने की चीजें मुहैया कराएगी। इस फोर्स के लिए सरकार ने लोगों से 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराने की अपील भी की। कर्ज पर ब्याज दरें कम करने की अपील इमरान सरकार ने विकासशील देशों से अपील की है