“नो फादर्स इन कश्मीर” का पहला पोस्टर आ गया है। इस पोस्टर में दो टीनएजर दिखाई दे रहे हैं। जिसे देख के लग रहा है कि इस फिल्म में इन दोनों टीनएजर की लव स्टोरी को दिखाया जाएगा। बता दें कि डायरेक्टर अश्विन कुमार कि फिल्म “नो फादर्स इन कश्मीर” 2018 में रिलीज होना था लेकिन सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने यह कहकर फिल्म को बैन कर दिया था कि इसमें नफरत और हिंसा को बढ़ाने वाला कंटेंट है। जिसके लिए सेंसर बोर्ड और फिल्म के टीम के बीच 8 महीनों की लंबी लड़ाई चली। इस लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट देकर फिल्म से बैन हटा दिया है।
बता दें कि इस फिल्म कि कहानी दो टीनएजर्स की है जो कि कश्मीर में पापा को खो देते है जिसके लिए वो अपने अतीत के बारे में खोजते है। “नो फादर्स इन कश्मीर” के पोस्टर में लाइन भी लिखी हुई है- ‘सभी को लगता है कि वह कश्मीर को जानते है’ जानकारी के अनुसार यह फिल्म अगले महीने के 5 अप्रैल को रिलीज होगी। कुमार ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म कश्मीर में शांति और मानवता की एक स्थायी कहानी को दर्शाता है। इस फिल्म के लेखक व निर्देशन दोनो कुमार जी है। इस फिल्म में आपको सोनी राजदान, कुलभूषण खरबंदा, अंशुमन झा और माया साराओ मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखेंगी।
यदि आप पत्रकारिता जगत से जुड़ना चाहते है तो, जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यू