मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान,CM योगी ने जारी किए नए निर्देश

0

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के चलते इस साल क्रिसमस और नए साल का जश्न फीका हो सकता है.उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज (24 दिसंबर) को प्रदेश में नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया है.यह रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। कल यानी क्रिसमस की रात से यह शुरू हो जाएगा।

कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राज्य सरकारें पाबंदियां बढ़ा रही हैं। इससे पहले मध्य के बाद उत्तर प्रदेश दूसरा राज्य है, जहां दोबारा नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार इस मामले में आज फैसला ले सकती है.

हालांकि,पिछली बार की तरह मेडिकल और इमरजेंसी सर्विसेस को इन बंदिशों से बाहर रखा गया है। बाजारों में व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा कि बिना मास्क लगाए व्यक्ति को सामान न दें।

देश के किसी भी राज्य से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाए। भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।

शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों में 200 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति होगी। कार्यक्रम की सूचना स्थानीय प्रशासन को देना जरूरी होगा।