कोरोना संकट के बीच वर्चुअल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का नया ड्रेस कोड हुआ जारी

0

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के ड्रेस कोड में भी बदलाव किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने शाम को एक सर्कुलर में कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए ड्रेस कोड में बदलाव की यह व्यवस्था की गई है।

New Supreme Court dress code issued for virtual hearing amid Corona crisisवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के दौरान अगले आदेश तक वकील काला कोट और गाउन नहीं पहनेंगे। महिला वकील सफेद सलवार सूट या सफेद साड़ी पहनेंगी, उसके ऊपर वे काला कोट और गाउन नहीं पहनेंगी। इससे पूर्व उच्चतम न्यायालय स्टाफ को 24 अप्रैल को ही कोट पहनने से मना कर दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट के 13 मई के एक सर्कुलर में कहा कि कोर्ट के समक्ष वर्चुअल कोर्ट सिस्टम से हो रही सुनवाई के दौरान वकील अगले आदेश तक या चिकित्सा अनिवार्यता रहने तक ‘सादे सफेद नेक बैंड के साथ,सादी सफेद शर्ट/सफेद-सलवार-कमीज/सफेद साड़ी पहन’ सकते हैं। ये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।