जम्मू-कश्मीर: सेना को बड़ी कामयाबी, तंगधार में 5 घुसपैठियों को जवानों ने किया ढेर

3

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के जवानों ने आतंकी घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। नियंत्रण रेखा के रास्ते भारतीय इलाके में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तान के दो आतंकियों को एलओसी के पास के इलाके में मार गिराया गया है। इस ऑपरेशन में सेना के एक जवान के घायल होने की भी खबर है।

बताया जा रहा है कि आतंकियों का एक दल रविवार रात कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में एलओसी के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सेना के जवानों ने संदिग्ध हरकत देखने पर आतंकियों को ललकारा, जिस पर घुसपैठियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। इस फायरिंग पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने मौके पर दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि दल में शामिल अन्य घुसपैठिये पाकिस्तानी इलाके में फरार हो गए। इसके बाद सेना ने तत्काल नियंत्रण रेखा और सीमा पर घुसपैठ की आशंका का अलर्ट जारी करते हुए तंगधार सेक्टर के अलग-अलग इलाकों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया।

जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में बीते शनिवार से चल रही मुठभेड़ में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को सेना ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में तीन आतंकियों को मार गिराया है। यानी अब तक इस ऑपरेशन में कुल 5 आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। इस ऑपरेशन में एक जवान शहीद भी हुआ है, अभी भी ऑपरेशन जारी है। बता दें कि करनाह स्थित ईगल पोस्ट के पास से घुसपैठ की कोशिश के बाद सेना के 20 जाट यूनिट के जवानों और आतंकियों के मुठभेड़ शुरू हुई थी। इससे पहले इस इलाके में सीजफायर उल्लंघन भी हो चुका है।

जानकारी हो कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से इस इलाके में गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं। बता दें कि हाल ही में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी बयान दिया है कि पाकिस्तान के आतंकियों का खात्मा करने के लिए एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है।