17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य उत्तराखंड उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका कांग्रेस की दिग्गज नेता इंदिरा ह्रदयेश का...

उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका कांग्रेस की दिग्गज नेता इंदिरा ह्रदयेश का निधन

5

उत्तराखंड कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की दिग्गज नेता एवं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का आज सुबह निधन हो गया। उनके पुत्र सुमित हृदयेश ने इसकी पुष्टि की है। इंदिरा राजनीतिक बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंची थीं। वहां उत्तराखंड सदन में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश की उम्र 80 साल की थी। वह उत्तराखंड की राजनीति में आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध थीं। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत उत्तर प्रदेश से की और नेता प्रतिपक्ष के रूप में समाप्त की। इंदिरा के पार्थिव शरीर को दिल्ली से हल्द्वानी लाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बाद से उनकी तबीयत खराब चल रही थी।