योगी सरकार ने डिजिटलाइज किए यूपी के दो हज़ार से ज्यादा पंचायत भवन
उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने ग्रामीण भारत को सशक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश के दो हज़ार से ज्यादा पंचायत भवनों को डिजिटलाइज कर दिया है। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत प्रदेश की सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के रूके हुए विकास कार्य को तेजी से पूरा करने का काम कर रही है।
योगी सरकार ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 2,492 ग्राम पंचायतों को डि़जिटल कर दिया गया है और बचे हुए पंचायत भवनों को भी जल्द ही इस श्रेणी में लाने का विचार है। ऐसा करने से अब गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराना और उन तक इन योजनाओं का लाभ पंहुचाना आसान होगा।
प्रदेश सरकार का मानना है कि ऐसा करने से गांव से पलायन कर शहर में आने की जगह ग्रामीणवासी अपने ही गांव में रहकर सरकारी योजनाओं से जुडकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।