17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य उत्तराखंड नकलरोधी कानून के चलते संपन्न हुई पटवारी लेखपाल की परीक्षा,तीन हजार से...

नकलरोधी कानून के चलते संपन्न हुई पटवारी लेखपाल की परीक्षा,तीन हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने नही दी परीक्षा

5

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अल्मोड़ा जिले में 3821 युवाओं ने इस परीक्षा से मुंह फेरा, जबकि 6382 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि जिले में कुल 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल पंजीकृत 10203 अभ्यर्थियों में से 6382 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 3821 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 11 से 1 बजे तक हुई। सभी परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू रही। कई युवा परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे जबकि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में खासी जद्दोजहद करनी पड़ी। उन्होंने उत्साह के साथ परीक्षा दी। अब उन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।