राज्यसभा में भारतरत्न लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि, वेंकैया नायडू ने पढ़ा शोक संदेश

0

संसद के बजट सत्र का आज का दिन बेहद खास रहने वाला है। संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे वहीं अमित शाह ओवैसी पर हुए हमले को लेकर भी बोलेंगे।वहीं इससे पहले संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी।

राज्यसभा में स्वर कोकिला और सदन की पूर्व सदस्य लता मंगेशकर को आज श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वेंकैंया नायडू ने शोक संदेश भी पढ़ा। उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर के निधन से, देश ने भारतीय संगीत और फिल्म उद्योग की दुनिया में एक महान पार्श्व गायिका, एक दयालु इंसान और एक महान व्यक्तित्व खो दिया है। उनके निधन से एक युग का अंत हुआ और संगीत की दुनिया में अपूरणीय शून्य पैदा हो गया। महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए राज्यसभा सदस्यों ने एक मिनट का मौन रखा।