17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime लाल किले पर तलवार भांजने वाला मनिन्दर सिंह गिरफ्तार

लाल किले पर तलवार भांजने वाला मनिन्दर सिंह गिरफ्तार

15

 

 

दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को लाल किले पर तलवार लहराने वाले मनिन्दर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।  26 जनवरी को मनिन्दर ने लाल किले पर तलवार लहराई थी जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड मनिन्दर की तलाश दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही थी। मनिन्दर दिल्ली के लाजपत नगर का रहने वाला है और खाली प्लॉट में लोगों को तलवारबाजी सिखाता है । पुलिस ने मनिन्दर के पास से एक तलवार बरामद की है। दिल्ली पुलिस की पुछताछ में मनिन्दर ने बताया है की फेसबुक के जरीए वर्ग विशेष को उकसाया गया था जिसके बाद वह भी बाइक वालों की भीड़ में शामिल हो कर लाल किले पहुंचा था । दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दीप संधु पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था जिसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया था । दीप संधु पर भीड़ को उकसाने का आरोप है जिसके बाद कई सिख लाल किले में घुस गए थे और उनकी पुलिस से झड़प भी हुई थी ।

भीड़ और पुलिस के बीच झड़प में कई पुलिस वाले जख्मी हुए थे । 26 जनवरी को दिल्ली के आईटीओ पर भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी जिसके बाद कई लोगों ने जबरन लाल किले पर चढ़ कर धार्मिक ध्यव को फहराया था । दिल्ली पुलिस ने आम लोगों से अपील की है की यदी उनके पास पुलिस के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे लोगों की तस्वीरें हो तो वे दिल्ली पुलिस से साझा करें । दिल्ली पुलिस को अब तक 1000 से ज्यादा तस्वीरें मिली है जबकि दिल्ली पुलिस दिल्ली में लगाए गए अपने सीसीटीवी तस्वीरों को भी खंगाल रही है । दिल्ली के आईटीओ से लेकर लाल किले तक हाई रेज्युल्युशन फेस डिडेक्शन वाले कैमरे लगे हुए जिनमें पुलिस पर हमला करने और सार्वजनिक संपत्ती को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों  की तस्वीरे कैद हैं । सीसीटीवी तस्वीरों के आधार पर दिल्ली पुलिस कई आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी है जिसके लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अळग-अलग टीमें बनाई हैं ।