17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime गौतम गंभीर को ‘ISIS कश्मीर’ से मिली जान की धमकी, दिल्ली पुलिस...

गौतम गंभीर को ‘ISIS कश्मीर’ से मिली जान की धमकी, दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज

26

पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को आतंकवादी संगठन ‘आईएसआईएस कश्मीर’ की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। गंभीर ने इस गंभीर खतरे को लेकर बुधवार को दिल्ली पुलिस में औपचारिक शिकायत (FIR) दर्ज करवाई है और परिवार की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।

इस धमकी के बाद गंभीर के परिवार में दहशत का माहौल है। गंभीर ने कहा है कि यह केवल उनकी नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार की सुरक्षा का मामला है। उन्होंने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से तत्काल कार्रवाई की अपील की है। गंभीर इससे पहले भी सुरक्षा चिंताओं को लेकर चर्चा में रह चुके हैं, लेकिन इस बार धमकी सीधे आतंकवादी संगठन के नाम से आई है, जो इसे और भी ज्यादा गंभीर और खतरनाक बनाता है।

अब सबकी नजरें दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर हैं कि इस मामले को कितनी गंभीरता से लिया जाता है और गंभीर और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।
यह घटना बताती है कि कैसे लोकतंत्र में काम कर रहे जन प्रतिनिधि भी आतंक की चपेट में आ सकते हैं। अब ज़रूरत है कि ऐसे मामलों पर Zero Tolerance नीति अपनाई जाए।