राजधानी दिल्ली में मेहरबान हो रहा मौसम, सुबह से ही लगातार हो रही है भारी बारिश

1

 राजधानी दिल्ली में मेहरबान हो रहा मौसम, सुबह से ही लगातार हो रही है भारी बारिश

राजधानी दिल्ली :- आज सितंबर महीने के पहले दिन राजधानी दिल्ली में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है।

बारिश और तापमान गिरने से दिल्ली के लोगों को गर्मी से तो छुटकारा मिला, पर इसकी वजह से एक और मुसीबत उनके गले पड़ गई।

राजधानी में आज सुबह से लगातार भारी बारिश होने के कारण जगह-जगह पर पानी भर गया है।

जिसके कारण सुबह अपने काम पर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने कल 31 अगस्त 2021 को दिल्ली और कई राज्यों जैसे बिहार, उत्तराखंड, यूपी के कई इलाकों में आगामी दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान लगाया था, जिसके चलते कल से ही राजधानी में जोरों से बारिश हो रही है।

Also Read:  कार की सवारी का लुफ्त उठा रहा था बछड़ा, वीडियो हो गया वायरल, अमेरिका के विस्कॉन्सिन की घटना

ये वीडियो दिल्ली के फ्लाई ओवर की है जो भारी बारिश के कारण अब पानी का झरना बन गया है।

बता दें दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान, असम और कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में अगले दो दिन और बूंदा-बांदी रह सकती है।

वहीं मौसम विभाग द्वारा मेघायल, असम, मिजोरम में आगामी दिनों बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।