दिल्ली में 50% क्षमता के साथ कल से खुलेंगे
जिम और योगा सेंटर,
दिल्ली में 50% क्षमता के साथ कल से खुलेंगे जिम और योगा सेंटर- दिल्ली में लोगों को धीरे-धीरे लॉकडाउन से राहत मिलती नजर आ रही है। सोमवार से यहां अनलॉक-5 के तहत छूट को बढ़ाया जा रहा है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरणकी नई गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार से जिम और योगा सेंटर 50% क्षमता के साथ खुलने लगेंगे। आदेश के अनुसार अब मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल और होटल्स में शादी का आयोजन भी किया जा सकेगा, लेकिन मेहमानों की संख्या अभी 50 तक सीमित रखी गई है।
आदेश सोमवार सुबह 5 बजे से 5 जुलाई तक के लिए जारी किया गया है। नई गाइडलाइन में कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त एक्शन लेने की चेतावनी भी दी गई है। इसके मुताबिक जो भी व्यक्ति नियम तोड़ेगा, उस पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 और आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली में फिलहाल सिनेमा हॉल और थिएटर खोलने की इजाजत सरकार ने नहीं दी है।
दिल्ली में अनलॉक-4
इससे पहले 21 जून को दिल्ली में अनलॉक-4 का ऐलान किया गया था। तब पार्क और बार को 50 % क्षमता के साथ खोला गया था। डीडीएमए ने कहा था कि दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50% क्षमता के साथ बीयर बार खुल सकेंगे। वहीं, सिनेमाघर, जिम, स्पा आदि खोलने पर अभी 28 जून सुबह 5 बजे तक रोक रहेगी। इससे पहले राज्य सरकार ने 14 जून से कुछ चीजें छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों को शुरू करने की छूट दी थी।
दिल्ली में शनिवार को लगभग 14 महीने बाद कोरोना के सबसे कम 85 केस सामने आए हैं।
158 लोग ठीक हुए और 9 की मौत हुई।
अब तक 14.33 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
इनमें 14.07 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं,
जबकि 24,961 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 1,598 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इससे पहले 1 मई 2020 को दिल्ली में 147 केस सामने आए थे।