पुलवामा हमले की दुसरी बरसी

0

14 फरवरी 2019 को जब दूनियां वैलेंटाइन डे मना रही थी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानो से भरी बस से विस्फोटक भरी कार टकराकर आत्मघाती हमला किया था । इस हमले में सीआरपीएफ की दो बसों में बैठे जवान शहीद हुए थे जबकि कई जवान गंभीर तौर पर घायल हुए थे । हमले की दुसरी बरसी पर देश शहीद हुए जवानों को नमन कर रहा है । जम्मू-कश्मीर में जवानो की याद में बनाए गए स्मारक पर सीआरपीएफ ने देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी ।                       

देश की राजधानी दिल्ली में भी शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी गई  गौरतरबल है की पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए थे ।NIA ने जांच में पाया था की हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था । सीआरपीएफ जवानों पर हमले के बाद  हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकियों को मार गिराया गया था ।  भारत ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों का बदला पाकिस्तान के बालाकोट पर एयर सर्जिकल स्ट्राइक कर के लिया था । जिसके बाद दोनों देशों के बीच यु्द्ध जैसे हालात बन गए थे ।