कुतुब मीनार परिसर से भगवान गणेश की प्रतिमाएं हटाने की योजना नहीं-जानिए क्या है पूरा मामला

0

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कहा है कि कुतुब मीनार परिसर में स्थित भगवान गणेश की प्रतिमाओं को हटाने की उसकी कोई योजना नहीं है। इस बीच अदालत ने इस मामले में यथास्थिति बरकरार रखने को कहा है। दरअसल, 12वीं सदी के कुतुब मीनार परिसर में भगवान गणेश की दो प्रतिमाएं मौजूद हैं, और उन्हें धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर परिसर में ही उचित स्थान पर स्थापित करने की मांग को लेकर याचिका डाली गई है। इसी पर सुनवाई के दौरान अदालत ने यथास्थिति बनाए रखने को कहा है और एएसआई ने प्रतिमाओं को परिसर से बाहर ले जाने की किसी भी तरह की योजना से इनकार किया है।

इस मामले में याचिकाकर्ता को नजरअंदाज नहीं कर सकता, जिन्होंने कुतुब मीनार परिसर से एएसआई को गणेश प्रतिमाओं को वापस लेने से रोकने के लिए याचिका डाली थी। इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस ने एक रिपोर्ट दी थी कि राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने एएसआई से कहा था कि कुतुब मीनार परिसर से दोनों गणेश प्रतिमाओं को वापस निकाले। अथॉरिटी के चेयैरमैन के मुताबिक ‘मूर्तियों को वहां रखना अपमानजनक है’ और उसे राष्ट्रीय संग्रहालय में ले जाया जाए।