
पति सौरभ की हत्या के आरोप में मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई है; वह करीब 6 हफ्ते की गर्भवती है. जेल मैन्युअल के अनुसार अब उसे विशेष बैरक में शिफ्ट किया जाएगा, जहां दूसरी गर्भवती महिला बंदी संगीता भी मौजूद होगी. दोनों को विशेष डाइट, दवाएं और चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी.
जेल प्रशासन ने उनकी निगरानी के लिए प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती की है. मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट मेडिकल कॉलेज में हुआ था, जहां अल्ट्रासाउंड से यह पुष्टि हुई. जानकारी के अनुसार, मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या की थी, शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में सीमेंट से बंद किया और दोनों हिमाचल भाग गए थे. अब दोनों जेल में हैं.