17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood बुलंदियों पर मृणाल ठाकुर के सितारे, इस एक्टर संग बनेगी जोड़ी

बुलंदियों पर मृणाल ठाकुर के सितारे, इस एक्टर संग बनेगी जोड़ी

4

टीवी की दुनिया में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के लिए साल 2019 अब तक काफी लकी रहा है। सुपर 30 और बाटला हाउस जैसी दो बड़ी फिल्मों में लीड रोल निभाने के बाद अब वे अपनी अगली बड़ी फिल्म में अपनी टैलेंट का जादू दिखाने को तैयार हैं।

ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद मृणाल जल्द ही फरहान अख्तर के साथ काम करते नजर आएंगी। मृणाल के अलावा परेशा रावल, ईशा तलवार और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल में होंगे।

फरहान अख्तर इन दिनों अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म के अलावा फरहान की फिल्म ‘तूफान’ भी बहुत जल्द रिलीज होगी। इस फिल्म में फरहान के अपोजिट मृणाल ठाकुर को लीड रोल में लिया गया है।