17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news विधान परिषद चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत

विधान परिषद चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत

10

विधान परिषद की 36 सीटों के लिए हो रहे चुनाव  में बीजेपी को 33 सीटों पर हुए मतदान में  मिली है  । 9 विधान परिषद सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं ।  जबकि कांग्रेस के दो सदस्य विधान परिष्द का चुनाव जीत चुके है वहीं एक सीट पर निर्रदलिय ने जीत दर्ज की ही ।

सीएम योगी ने दी बधाई

विधान परिषद के चुनावों में 95 प्रत्याशी मैदान में थे । 100 एमएलसी वाली विधान परिषद में भाजपा के 34 सपा के 17 जबकि बसपा,कांग्रेस, अपना दल और निषाद पार्टी के एक एक सदस्य हैं । भारतीय जनता पार्टी में फरवरी मार्च में शामिल हुए 5 समाजवादी पार्टी नेताओं को भी बीजेपी ने मैदान में उतारा था जिन्होंने इन चुनावों में जीत दर्ज की है । पार्टी उम्मीदवारों की जीत पर यूपी के सीएम योगी ने बधाई दी है