17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news तमिलनाडु में पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

तमिलनाडु में पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

4

तमिलनाडु में पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आयी हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक, तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में स्थिति एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत की खबर सामने आयी है, इस बात की जानकारी जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने दी है । उन्होंने ने कहा की आग फैक्ट्री में अचानक हुए धमाके के बाद लगी। घटना जिले के शिवकाशी के पास स्थित मेट्टूपत्ति गांव में हुआ ।

आज शनिवार सुबह आरकेवीएम पटाखों की फैक्ट्री में आग लगी। यहां पटाखों और अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों का भारी भंडार था। मौके पर दमकल की कई गाड़िया मौजूद रही । और वही पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर लोगो को बचाया। घायलों को इलाज के लिए शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।