बीएसएफ की स्थापना वर्ष 1965 में भारत की सीमाओं की रक्षा और अन्तरराष्ट्रीय अपराध को रोकने के लिए की गई थी। बीएसएफ केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। बांग्लादेश की आज़ादी में सीमा सुरक्षा बल की अहम भूमिका अविस्मरणीय है।
01 December 2022
On our 58th BSF Raising Day, we rededicate ourselves to serving the Nation till the last breath and beyond.
जीवन पर्यंत कर्त्तव्य #BSF #BSFAt58#BSFRaisingDay2022 pic.twitter.com/eGuLGD6Pzs
— BSF (@BSF_India) November 30, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस पर इस प्रमुख सुरक्षा बल के कर्मियों को बधाई दी और उनके शौर्य की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, बीएसएफ के स्थापना दिवस पर सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई। यह एक ऐसा सुरक्षा बल है, जिसका भारत की रक्षा करने और पूरी लगन के साथ हमारे राष्ट्र की सेवा करने का उत्कृष्ट इतिहास रहा है। मैं प्राकृतिक आपदाओं जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के दौरान बीएसएफ द्वारा किए जाने नेक कार्यों के लिए भी उसकी सराहना करता हूं।
Raising Day greetings to all @BSF_India personnel and their families. This is a force with an outstanding track record of protecting India and serving our nation with utmost diligence. I also appreciate the noble work of BSF during challenging situations like natural disasters. pic.twitter.com/qdFCLrfZGl
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2022
बीएसएफ की स्थापना वर्ष 1965 में भारत की सीमाओं की रक्षा और अन्तरराष्ट्रीय अपराध को रोकने के लिए की गई थी। बीएसएफ केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। बांग्लादेश की आज़ादी में सीमा सुरक्षा बल की अहम भूमिका अविस्मरणीय है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय सीमाओं को अभेद्य बनाए रखने से लेकर अनेकों विषम परिस्थितियों में अपने शौर्य और पराक्रम से देश की रक्षा करने वाले बीएसएफ के सभी वीरों को 58वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। हमारे सीमा प्रहरियों की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा हर भारतीय को गौरवान्वित एवं प्रेरित करती है।
भारतीय सीमाओं को अभेद्य बनाए रखने से लेकर अनेकों विषम परिस्थितियों में अपने शौर्य और पराक्रम से देश की रक्षा करने वाले @BSF_India के सभी वीरों को 58वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं।
हमारे सीमा प्रहरियों की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा हर भारतीय को गौरवान्वित एवं प्रेरित करती है। pic.twitter.com/7Lp0TXLBij
— Amit Shah (@AmitShah) December 1, 2022
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्वीट कर बीएसएफ के स्थापना दिवस की बधाई दी।
मां भारती की सीमाओं की रक्षा के लिए शत्रुओं के समक्ष अपने शौर्य, साहस व पराक्रम की अभेद्य दीवार, देश के गौरव @BSF_India को 58वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई! #BSFRaisingDay2022 pic.twitter.com/Bfi7mNggVT
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 1, 2022
सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश की सीमाओं के निष्ठावान, साहसी प्रहरियों को कोटि-कोटि नमन। #BSFRaisingDay @BSF_India pic.twitter.com/Qi0U6ZSZC3
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 1, 2022