17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news नन्हे Rishi Kapoor को गोद में लिए Lata Mangeshkar ने शेयर की...

नन्हे Rishi Kapoor को गोद में लिए Lata Mangeshkar ने शेयर की तस्वीर, कहा- ये दुख सहना मेरे लिए बहुत मुश्किल

3

Rishi Kapoor के 67 साल की उम्र में चले जाने से उनकी बहुत करीबी Lata Mangeshkar पूरी तरह से टूट गई हैं। उन्होंने कहा कि ऋषि कपूर के जाने का यह दुख सहना उनके लिए बेहद मुश्किल है। वे कहती हैं कि पूरी तरह से शब्दहीन हैं। ऋषि कपूर ने भी हमेशा लता मंगेश्कर पर प्यार लुटाया है। वे पुरानी यादों के पिटारे से तस्वीरें निकाल कर उन्हें हमेशा सोशल मीडिया पर भेजते रहते थे।

लता मंगेश्कर ने ऋषि कपूर के बचपन की फोटो शेयर की जिसमें वह उन्हें गोद में लेकर प्यार जता रही हैं । इस फोटो को पोस्ट कर उन्होंने लिखा, ‘कुछ समय पहले ऋषि जी ने मुझे उनकी और मेरी ये तस्वीर भेजी थी। वो सब दिन, सब बातें याद आ र हूं। मैं शब्दहीन हो गई हूं।’


Lata Mangeshkar

@mangeshkarlata
Kuch samay pehle Rishi ji ne mujhe unki aur meri ye tasveer bheji thi.wo sab din,sab baatein yaad aarahi hain. Main shabdheen hogayi hun.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘क्या कहूं? क्या लिखूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है। ऋषि जी के निधन से मुझे बहुत दुख हो रहा है। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री की बहुत हानि हुई है। ये दुख सहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’