अरुणाचल प्रदेश से कई दिनों से लापता छात्र चीनी सेना को मिला, भारतीय सेना को दी गई जानकारी

1

अरुणाचल प्रदेश से लापता भारतीय युवक चीन की सीमा के अंदर मिला है. चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को इस बात की जानकारी हॉटलाइन पर दी है. इस युवक को भारत वापस सौंपने के लिए औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है। 

बता दें कि अरुणांचल प्रदेश के सियुंगला के लुंगटा जोर इलाके के रहने वाले 17 वर्षीय मिराम तारन कथित तौर पर लापता हो गया था. ये घटना 18 जनवरी 2022 को ऊपरी सियांग जिले, अरुणाचल प्रदेश के सियुंगला क्षेत्र बिशिंग गांव के तहत भारतीय क्षेत्र के अंदर लुंगटा जोर क्षेत्र में हुई थी.

इसके बाद भारतीय सेना ने इस युवक की खोज शुरू की थी और चीनी सैनिको से इसके बारे में जानकारी मांगी थी. पहले तो चीनी सैनिकों ने कहा कि उन्हें इस युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन आज चीनी सैनिकों ने भारतीय आर्मी को कहा है कि उनके क्षेत्र में एक युवक मिला है. 

असम के तेजपुर में रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडेय ने कहा कि चीनी सेना ने हमें सूचित किया है कि उन्हें अरुणाचल प्रदेश का एक लापता लड़का मिला है. इस युवक को भारत को सौंपने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है.