17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कुमाऊं एसटीएफ ने यूपी का फरार ईनामी डकैत दबोचा

कुमाऊं एसटीएफ ने यूपी का फरार ईनामी डकैत दबोचा

5

उत्तराखंड की कुमाऊं एसटीएफ ने यूपी के जिला बाराबंकी में डकैती के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के डकैत को सितारगंज से गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि कुमाऊं एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम फरार इनामी बदमाशों की धरपकड़ में जुटी। बताया कि उत्तर प्रदेश के थाना हैदरगढ़, बाराबंकी पुलिस ने डकैती में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी डकैत सितारगंज, वार्ड नंबर आठ निवासी फरमान उर्फ आरिफ पुत्र राहत हुसैन की गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा था।

उन्होंने बताया कि जिसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ फरमान के संबंध में जानकारी जुटाने में जुट गई। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली कि फरार सितारगंज में है। इस पर एसटीएफ सितारगंज पहुंच गए। जहां एसटीएफ ने फरमान को उसके घर के बाहर से दबोच लिया। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए डकैत फरमान को यूपी एसटीएफ के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फरार ईनामी बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है।