17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news केदारनाथ हेली टिकट कालाबाजारी पर कड़ी नजर, मुख्यमंत्री धामी ने जारी किए...

केदारनाथ हेली टिकट कालाबाजारी पर कड़ी नजर, मुख्यमंत्री धामी ने जारी किए सख्त निर्देश

90

चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ के हेली टिकटों की कालाबाजारी और फर्जीवाड़े पर नज़र रखने हेतु प्रदेश सरकार ने तुरंत कदम उठाने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजिलेंस के माध्यम से टिकटों की कालाबाजारी पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश जारी किए हैं।

आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन बुकिंग के बावजूद, टिकटों की कालाबाजारी से संबंधित शिकायतें बार-बार सामने आने पर, पिछले वर्ष के अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार सरकार ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अधिकारी बताते हैं कि टिकटों की नकली बुकिंग और अवैध कारोबार पर नजर रखने के लिए विशेष विजिलेंस टीम को तैनात किया गया है, जिससे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

इसके अलावा, बताया गया कि केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी हेलिपैड से हेली सेवाएं संचालित की जाती हैं। पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन और एयरो एयरक्राफ्ट जैसे प्रतिष्ठित ऑपरेटर इन सेवाओं में शामिल हैं। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने हेली सेवा संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और मानक प्रचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि यह कदम न केवल टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए है, बल्कि तीर्थयात्रियों को उचित दरों पर टिकट उपलब्ध कराने और उनकी यात्रा को सुरक्षित एवं सुगम बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण है।