17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood कंगना पर चप्पल फेकने के आरोप में आया, महेश भट्ट का ये...

कंगना पर चप्पल फेकने के आरोप में आया, महेश भट्ट का ये बयान

3

बॉलीवुड एकट्रस कंगना रनौत कि बहन रंगोली रनौत ने पिछले दिनों महेश भटट् पर निशाना साधा था। उन्होंने फिल्ममेकर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि महेश भट्ट ने कंगना रनौत को चप्पल फेंककर मारा था। अब इन आरोपों पर पहली बार महेश भट्ट ने जवाब दिया है। उन्होंने कंगना रनौत को ‘बच्ची’ बताते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।

महेश भट्ट ने कहा- कंगना ने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड की शुरुआत मेरी प्रोडक्शन कंपनी विशेष से की थी। ऐसे में मैं उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। वह बच्ची है, जिसने हमारे साथ शुरुआत की थी। सिर्फ इसलिए कि उनकी रिश्तेदार मुझ पर टिप्पणी कर रही है, मैं कंगना पर टिप्पणी नहीं करूंगा”।

फिल्ममेकर महेश भट्ट कहा, “हमारी परवरिश और संस्कार हमें हमारे बच्चों पर उंगली उठाने की इजाजत नहीं देते. इसलिए हमारे बच्चों के खिलाफ कुछ भी बोलना मुमकिन नहीं है. मेरी परवरिश मुझे ऐसा करने से रोकती है.” कंगना रनौत से जुड़े विवाद पर भट्ट परिवार नरम रुख अपनाए हुए हैं. कंगना भी आलिया के खिलाफ कुछ नहीं बोल रही हैं. अब देखना होगा कि कंगना या रंगोली महेश भट्ट के बयान पर कैसे रिएक्ट करती हैं।