बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने फिल्मों के अलावा अपने बयानों के लिए भी जानी जाती है। कंगना अपने रोल के लिए हिसाब से खुद को ढाल लेती हैं। कंगना अभी अपनी अगली फिल्म ‘थलाइवी’ के चलते सुर्खियों में हैं। ये फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता जयललिता की बायोपिक है जो राजनीति में आने से पहले एक मशहूर अभिनेत्री थीं।फिल्म थलाइवी में कंगना रनौत जयललिता का रोल निभा रही हैं। जयललिता के किरदार को निभाने के लिए कंगना रनौत को कई तैयारियां करनी पड़ेंगी। कंगना ने इसकी शुरुआत भरतनाट्यम क्लास से कर दी है। कंगना की टीम ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं।