17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh कामाख्या कॉरिडोर एक ऐतिहासिक पहल होगी: प्रधानमंत्री मोदी

कामाख्या कॉरिडोर एक ऐतिहासिक पहल होगी: प्रधानमंत्री मोदी

5

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उम्मीद जताई कि काशी विश्वनाथ धाम और श्री महाकाल महालोक कॉरिडोर की तरह मां कामाख्या कॉरिडोर भी एक ऐतिहासिक पहल होगी।

एक ट्वीट में, असम के मुख्यमंत्रीहिमंत बिस्वा सरमा ने एक झलक साझा की कि निकट भविष्य में पुनर्निर्मित मां कामाख्या कॉरिडोर कैसा दिखेगा।

असम के सीएम के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“मुझे यकीन है कि मां कामाख्या कॉरिडोर एक ऐतिहासिक पहल होगी।

https://twitter.com/narendramodi/status/1648617524991512576?s=20

जहां तक आध्यात्मिक अनुभव का संबंध है, काशी विश्वनाथ धाम और श्री महाकाल महालोक परिवर्तनकारी रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा मिलना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलना उतना ही महत्वपूर्ण है।”

ReadAlso; भारतीय सेना की भूमिका राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ समग्र राष्ट्रीय विकास में भी बहुत महत्वपूर्ण है; रक्षा मंत्री

ReadAlso; भारत की राष्ट्रपति मुर्मु ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की बढ़ाईं गरिमा