
पाकिस्तान से कथित संबंधों को लेकर जांच के घेरे में आई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले में अब उनके परिवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। ज्योति के पिता ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्हें उनकी बेटी पर पूरा भरोसा है और ऐसा लगता है कि उसे “फंसाया जा रहा है”।
उन्होंने कहा, “अगर मेरी बेटी पाकिस्तान गई भी होगी तो सरकार की अनुमति से ही गई होगी। कोई ऐसे ही पाकिस्तान नहीं जा सकता। मेरी बेटी गलत नहीं है। उसे बेवजह फंसाया जा रहा है, पुलिस झूठे आरोप लगा रही है।”
ज्योति के पिता का यह बयान हरियाणा पुलिस के उस दावे के बाद आया है जिसमें पुलिस ने कहा है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े एक व्यक्ति द्वारा ‘संपर्क सूत्र’ के रूप में तैयार किया जा रहा था।
क्या कहती है पुलिस?
हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मुताबिक, “ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों से बातचीत हुई है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान वह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी के संपर्क में थी।” हालांकि, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि ज्योति के पास किसी भी सैन्य या रक्षा अभियानों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी तक सीधी पहुंच नहीं थी।
परिवार ने उठाए सवाल, माँगा इंसाफ
ज्योति के पिता ने कहा कि “यह नहीं हो सकता कि वह भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए काम करे। मेरे हिसाब से वह निर्दोष है और उसे इंसाफ मिलना चाहिए।” उन्होंने पुलिस के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति पाकिस्तान गया है तो उसके पास वैध पासपोर्ट और सरकारी अनुमति रही होगी।
हरियाणा पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। अभी तक किसी प्रकार की औपचारिक गिरफ्तारी या गंभीर आरोप की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पुलिस की नजर ज्योति के कुछ डिजिटल माध्यमों पर है और कथित संचार की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह मामला अब राष्ट्रीय सुरक्षा और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर संभावित प्रभाव जैसे विषयों पर भी बहस खड़ा कर रहा है। परिवार जहां न्याय की मांग कर रहा है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां आरोपों की पुष्टि में जुटी हुई हैं।