दिल्ली जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। जापानी पीएम फुमियो किशिदा भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। केंद्रीय मंत्री अस्वनी वैष्ण व ने उनकी आगवानी की।
किशिदा 19 और 20 मार्च को नई दिल्ली में ही रहेंगे। बताया जा रहा है कि अपनी भारत यात्रा के दौरान पीएम किशिदा भारत के लिए बताया जा रहा है कि वो भारत में 42 अरब डालर के निवेश की पेशकश करेंगे। इस दौरान वो 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में भी शामिल हुए।
हैदराबाद हाउस पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जापाना समकक्ष फुमियो किशिदा का गर्मजोशी से स्वागत किया है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और जापानी पीएम फुमियो किशिदा दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में 14वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। भारतीय विदेश मंत्रालय के ओर से जारी एख बयान में कहा गया है कि भारत-जापान साझेदारी को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और सार्थक कदम है। शांति, समृद्धि और प्रगति के नजरिए से यह एक महत्वपूर्ण साझेदारी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के बीच नई दिल्ली में हुई मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण रही। दोनों नेताओं ने भारत और जापान के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की है।