महाराष्ट्र के दो गांव को जैकलीन फर्नांडीज ने लिया गोद, एनजीओ संग मिलाया हाथ

1

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कहर साफ तौर से देखने को मिल रहा है। सभी अपनी नार्मल ज़िन्दगी जीने का इंतजार कर रहें हैं।

लाखों लोगों को अपनी नौकरी तक गवानी पड़ी। लोगों के सामने खाने पीने जैसी रोजमर्रा की जरूरतों का भी मोहताज़ होना पड़ा। ऐसे समय में कई बॉलीवुड सितारे लोगों की मदद के लिए आगे आएं हैं।

अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी इन लोगों की मदद के लिए आगे आयी हैं।  दरअसल जैकलीन ने महाराष्ट्र के पथराड़ी और सकुर को जैकलीन ने दो गांवो को गोद ले लिया है।

एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने दी गुड न्यूज, लॉकडाउन में किया था रजिस्टर मैरेज

जैकलीन ने गांवों के ग्रामीणों की मदद के लिए ‘एक्शन अगेंस्ट हंगर फाउंडेन’ के साथ हाथ मिलाया है। जैकलीन ने अपने पालघर प्रोजेक्ट के लिए उनके साथ भागीदारी की है।

क्या कसौटी… छोड़ रहे हैं अनुराग? ज़ोरो में है चर्चा

उनका इरादा को पूरी तरह से कूपोषण मुक्त करना है, लेकिन यह एक ऐसा काम है जिसमें समय लगेगा और इसे सही कदम व उपायों के साथ पूरा भी किया जा सकता है और अब जैकलीन इस नेक काम में अपनी ओर से मदद करेंगी।