17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news इस एक्टर ने की एक गंदी हरकत, तब्बू ने खाई थी जिंदगीभर...

इस एक्टर ने की एक गंदी हरकत, तब्बू ने खाई थी जिंदगीभर साथ काम ना करने की कसम

17

एंटरटेनमेंट डेस्क। यह किस्सा साल 1986 का है। उस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस तबु की बहन फराह और जैकी श्रॉफ फिल्म ‘दिलजला’ की शूटिंग कर रहे थे। उन दिनों तबु अक्सर अपनी बहन के साथ सेट पर जाया करती थीं। फिल्म में डैनी विलेन के रोल में थे।

तबु के साथ जबरदस्ती करने लगे थे जैकी श्रॉफ
शूटिंग खत्म होने के बाद पूरी स्टारकास्ट डैनी के घर पर पार्टी किया करती थी। एक दिन फराह अपने साथ तबु को भी पार्टी में ले गईं। इस दौरान पार्टी में जैकी श्रॉफ भी मौजूद थे। जैकी ने काफी शराब पी रखी थी। इसी दौरान जैकी ने तबु के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।

यह बात खुद तबु की बहन फराह ने अपने एक इंटरव्यू में कबूली थी। जबकि तबु ने इस पर कभी कुछ नहीं कहा। फराह ने कहा था कि अगर डैनी बीच-बचाव करने नहीं आते तो जैकी सारी हदें पार कर चुके होते। फराह के इस बयान ने पूरे बॉलीवुड को हैरान कर दिया था।

इसके बाद तबु ने जैकी श्रॉफ के साथ कभी काम नहीं किया। यहां तक कि अगर किसी अवॉर्ड शो में टकरा जाएं तो एक-दूसरे से बात तक करना पसंद नहीं करते।