कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म जजमेंटल है क्या शुरू से विवादों में थी। अब फिल्म को लेकर एक और नया विवाद सामने आ रहा है। एक यूरोपियन फोटोग्राफर फ्लोरा बोरसी ने जजमेंटल है क्या के मेकर्स पर चोरी का आरोप लगाया है।
दरअसल, फ्लोर बोरसी ने दावा किया है कि जजमेंटल है क्या के मेकर्स ने उनकी इजाजत लिए बिना ही उनके एक फोटोग्राफ की कॉपी कर उसे अपनी फिल्म के पोस्टर पर इस्तेमाल किया। फ्लोरा बोरसी ने सोशल मीडिया पर अपना फोटोग्राफ और फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए दोनों को एक समान बताया है।