17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news चीन में पेश किया गया AI वर्चुअल न्यूज ऐंकर

चीन में पेश किया गया AI वर्चुअल न्यूज ऐंकर

3

मानव जीवन में टेक्नॉलोजी का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है। जो हमारे जीवन के हर क्षेत्र में लगातार अपनी अहमियत को बढ़ा रही है। जिसका एक ऎसा उदाहरण चीन में पेश किया गया है कि कैसे टेक्नॉलोजी हर क्षेत्र में अपने पाँव पसार रही है। चीन में पेश किया गया AI वर्चुअल न्यूज ऐंकरबता दे कि चीन की राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी शिनहुआ ने न्यूज पढ़ने के लिए असली न्यूज ऐंकर के स्थान पर AI के माध्यम से चलने वाले एक वर्चुअल न्यूज ऐंकर को पेश किया है। जिसे देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि यह असली है या नकली। इस एंकर के बोलने का ढंग और इसके एक्सप्रेशन्स इंसानों से काफी मिलते हैं।  यह वर्चुअल ऐंकर बिल्कुल इंसानों की तरह है और इसके चेहरे की भाव भंगिमाएं भी इंसानों से ज्यादा अलग नहीं हैं। चीन की एक मैग्जीन के मुताबिक इस न्यूज एंकर को 24X7 काम करने के लिए बनाया गया है, जिसमे न्यूज एजेंसी के एडिटर्स को इस AI एंकर में खबरों को फीड करना होगा, जिसके बाद यह बिना थके बिना रुके दर्शकों को दुनियाभर की न्यूज देता रहेगा। Related imageबुधवार को चीन के वुज्हेन में आयोजित एक टेक एक्सपो में इस AI न्यूज ऐंकर पर से पर्दा उठाया गया। इनमें से एक AI ऐंकर ने चीनी भाषा (मैंडेरिन) में न्यूज पढ़ी जबकि दूसरे ने अंग्रेजी में। अंग्रेजी AI ऐंकर ने अपने शो की शुरुआत में कहा, ‘हेलो आप इंग्लिश न्यूज प्रोग्राम देख रहे हैं और मैं हूं AI न्यूज ऐंकर’। इतना ही नहीं प्रोग्राम के अंत में इस AI न्यूज ऐंकर ने कहा, ‘एक AI न्यूज ऐंकर के तौर पर मैं अभी डिवेलप हो रहा हूं और मैं जानता हूं कि मुझे अभी खुद में बहुत सुधार करना है’।