छत्तीसगढ़ नारायणपुर-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

4

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक हाथ लगी है। नारायणपुर और बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 26 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। यह जानकारी छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने दी।

संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव इकाइयों ने मिलकर नक्सल विरोधी अभियान चलाया। मंगलवार सुबह अबूझमाड़ के घने जंगलों में माड़ डिवीजन के नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली।

एक जवान शहीद, एक घायल

मुठभेड़ में जहां 26 से अधिक नक्सली ढेर हुए, वहीं एक पुलिस सहयोगी की जान चली गई और एक जवान घायल हो गया है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और आशंका जताई जा रही है कि कुछ और नक्सली शव भी बरामद हो सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान

गृह मंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ को सुरक्षाबलों की “अभूतपूर्व सफलता” बताया। उन्होंने कहा कि, “यह इलाका नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा के बीच स्थित अबूझमाड़ और इंद्रावती नदी के मध्य का क्षेत्र है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के उग्रवादियों के शामिल होने की भी संभावना है।”

बातचीत के रास्ते को खुला बताते हुए शर्मा ने कहा, “केंद्र और राज्य सरकार चाहती है कि एक भी गोली न चले। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी स्पष्ट संदेश दिया है कि नक्सली हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटें। चर्चा और संवाद से ही समाधान संभव है।”

उन्होंने आगे कहा कि अगर नक्सली हथियार छोड़कर आना चाहते हैं तो सरकार तैयार है, लेकिन बंदूक के बल पर समस्या हल नहीं की जा सकती।

यह मुठभेड़ नक्सल उन्मूलन के अभियान में एक निर्णायक मोड़ के रूप में देखी जा रही है। सुरक्षाबलों की बहादुरी और सरकार के दृढ़ संकल्प से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई मजबूती से आगे बढ़ रही है।