: बाॅलीवुड एक्टर नसीरूद्दीन शाह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं । बता दें नसीरूद्दीन ने बाॅलीवुड में अपनी शुरूआत 1980 में ”हम पांच” से की थी। इसके पहले उन्होंने थियेटर में भी काम किया था। सामान्य सा लुक रखते हुए भी अपनी असाधारण प्रतिभा से नसीर साहब ने इंडस्ट्री में वो मुक़ाम पा लिया है जहां तक जाना कई लोगों के लिए एक ख्वाब ही हो सकता है। अपने करियर में नसीर साहब ने कई दिलचस्प किरदार किये हैं। नसीरुद्दीन शाह की पर्सनल लाइफ की बात करे तो 20 साल की उम्र में नसीरुद्दीन शाह ने खुद से 15 साल बड़ी मनारा सीकरी से शादी की थी।
मनारा को परवीना मुराद के नाम से भी जाना जाता था।साथ ही उनकी पहले शादी हो चुकी थी और एक बच्चा भी था। मनारा से शादी के एक साल के अंदर ही दोनों के एक बेटी हुई। जिसका नाम हीबा शाह है। हीबा अभी एक साल की हुई थीं कि मनारा और नसीर में अनबन शुरू हो गई और वो अलग रहने लगे। 1982 में नसीरुद्दीन और मनारा के बीच तलाक हो गया। नसीर ने पत्नी से अलग होने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स किया।