17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news डिवाइडर से टक्कराकर क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार में लगी भीषण आग,...

डिवाइडर से टक्कराकर क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार में लगी भीषण आग, हालत गंभीर

6

डिवाइडर से टक्कराकर क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार में लगी भीषण आग, खिड़की से निकलकर बचाई जान

शुक्रवार सुबह रुड़की के पास भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का भीषण कार एक्सीडेंट हो गया। जिसमें वे गंभीर रुप से घायल हो गए। ऋषभ पंत के सिर, पैर औऱ कमर पर गहरी चोटें आई हैं। ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। वे जब रुड़की में स्थित गुरुकुल नारसन सिटी के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और उनकी गाड़ी में भीषण आग लग गई। क्रिकेटर ऋषभ पंत ने गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।

आस-पास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस कार एक्सीडेंट में क्रिकेटर इतनी बुरी तरह घायल हुए हैं कि उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

आपको बता दें भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को BCCI ने अनफिट बताया था, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) बेंगलुरु में बुलाया गया था। अब ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया है।