प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में साल-दर-साल फोन के निर्यात के दोगुने से अधिक होने वाले पर प्रसन्नता व्यक्त की है क्योंकि मोबाइल फोन का निर्यात सात महीने के भीतर पांच बिलियन अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है। यह पिछले साल इसी अवधि में भारत द्वारा अर्जित किए गए 2.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर से दोगुने से भी अधिक है।
India continues to make strides in the world of manufacturing. https://t.co/PfojPFYzz0
— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2022
केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के एक ट्वीट पर, प्रधानमंत्री ने जवाब दिया:
प्रधानमंत्री ने यह टिप्प्णी इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर के उस ट्वीट पर की जिसमें उन्होंने कहा कि सालाना आधार पर अप्रैल-अक्टूबर में मोबाइल फोन का निर्यात दोगुना से अधिक हो गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि भरी उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के कारण मोबाइल फोन निर्यात सात महीनों में पांच अरब डॉलर को पार कर गया है। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 2.2 अरब डॉलर था।’’
केंद्रीय मंत्री के ट्वीट को टैग करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘विनिर्माण की दुनिया में भारत लगातार प्रगति कर रहा है।’’ घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और उत्पादों को वैश्विक रूप से प्र्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने मोबाइल विनिर्माण के लिए पीएलआई योजना की शुरुआत की थी। सरकार के मुताबिक इस योजना के पीछे की रणनीति इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन देना और बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करना है।