17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news भारत-बांग्लादेश सीमा वार्ता, दिल्ली में शुरू हुई द्विवार्षिक महानिदेशक स्तरीय बैठक

भारत-बांग्लादेश सीमा वार्ता, दिल्ली में शुरू हुई द्विवार्षिक महानिदेशक स्तरीय बैठक

72

भारत और बांग्लादेश के बीच द्विवार्षिक महानिदेशक स्तर की सीमा वार्ता मंगलवार को दिल्ली में शुरू हुई। पिछले साल अगस्त में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद दोनों सीमा सुरक्षाबलों के बीच यह पहली शीर्ष स्तरीय बैठक है। इस बैठक का मकसद सीमा सुरक्षा बलों के बीच समन्वय को बेहतर बनाना है। दोनों बलों के बीच 55वां महानिदेशक स्तर का सम्मेलन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मुख्यालय में शुरू हुआ। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद अशरफज्जमां सिद्दीकी को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल सोमवार को भारत पहुंचा और आईजीआई हवाईअड्डे पर बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने उनका स्वागत किया।द्विवार्षिक वार्ता का पिछला संस्करण 2024 मार्च में ढाका में आयोजित किया गया था। बैठक में बांग्लादेश स्थित बदमाशों/नागरिकों द्वारा बीएसएफ कर्मियों और भारतीय नागरिकों पर हमलों को रोकने के साथ-साथ सीमा पार अपराधों, एकल पंक्ति बाड़ के निर्माण और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।