“गो गोवा गॉन 2” में एलियन होंगे: दिनेश विजन

0

फिल्म निर्माता दिनेश विजन का कहना है कि फिल्म ‘गो गोवा गॉन 2’ में एलियन नजर आएंगे। मूल फिल्म ‘गो गोवा गोन’ की कहानी जॉम्बी को लेकर बनी थी। ‘इरोज इंटरनेशनल’ और ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने हाल ही में 2013 में आई जॉम्बी कामेडी फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल की घोषणा की। ‘गो गोवा गॉन’ में कुणाल खेमू के अलावा सैफ अली खान, वीर दास, पूजा गुप्ता और आनंद तिवारी भी नजर आए थे। फिल्म की कहानी के अनुसार, तीन दोस्त गोवा की ट्रिप पर जाते है, लेकिन वह ट्रिप उनके बुरे सपने जैसी साबित होती है।

फिल्म का निर्देशन राज निदीमोरू और कृष्णा डीके की जोड़ी ने किया था। दिनेश ने पीटीआई भाषा से कहा कि इस फिल्म में जॉम्बी नहीं होंगे, हम इसे एलियनों के साथ बना रहे हैं। बाकी सब कुछ वैसा ही होगा। यह फिल्म मार्च 2021 में रिलीज होगी। ‘गो गोवा गॉन 2’ के अलावा विजन 2018 की हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ की अगली कड़ी ‘रूही अफ्जाना’ पर काम कर रहे हैं। विजन इस कड़ी की तीसरी फिल्म ‘मुंझा’ बनाने की तैयारी में भी हैं। ‘मुंझा’ भी समान विषय पर आधारित होगी। उन्होंने बताया, ‘‘जब ‘स्त्री’ बन कर तैयार हो गई थी तब ‘रूही अफ्जाना’ की पटकथा पर काम हो रहा था।

अब ‘रूही अफ्जाना’ आएगी तो ‘मुंझा’ की पटकथा लिखेंगे और उसके बाद एक और फिल्म पर काम शूरू होगा। उसके बाद हम हर फिल्म का दूसरा हिस्सा बनाएंगे और फिर उन सब को मिलाकर एक फिल्म बनाएंगे। हमने यही सोचा है। हर फिल्म पुरानी फिल्म से बड़ी होगी।’’ राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी अभिनीत ‘स्त्री’ की कहानी मध्य प्रदेश के एक छोटे से कस्बे चंदेरी में बुनी गई थी जहां ‘स्त्री’ नाम की एक आत्मा त्योहार के दौरान रात में आदमियों को उठा ले जाती है। फिल्म की कहानी 1990 में कर्नाटक में फैले ‘नाले बा’ नाम की एक अफवाह पर आधारित थी।

जिसका मतलब होता है कल आना। जान्हवी कपूर, राजकुमार राव, वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘रूही अफ्जाना’ की कहानी ऐसे भूत की है जो दुल्हनों का उनके हनीमून से अपहरण कर लेता है। यह फिल्म पांच जून को रिलीज होगी। विजन अभी अपनी अगली फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इरफान खान अभिनीत यह फिल्म 20 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी।