अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी ने जल्द ठीक होने की कामना की

1

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को कोविड-19 से जल्द स्वास्थ्य लाभ करने की शुभकामनायें दी हैं।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक ट्वीट के प्रत्युत्तर में प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा हैः

“बराक ओबामा, आपको कोविड-19 से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करने तथा आपके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के लिये मेरी शुभकामनायें।”

दुनियाभर में कोरोना के कम होते मामलों के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए उनके कोविड-19 से जल्द ठीक होने और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.  बराक ओबामा ने रविवार को ट्विटर पर कहा कि मैं अभी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझे कुछ दिनों से गले में खराश है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. ओबामा ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी मिशेल ओबामा कोरोना टेस्ट में निगेटिव आई हैं. साथ ही ओबामा ने कहा कि अगर आपने वैक्सीनेशन नहीं कराया है तो जल्द से इसे करा लें, भले ही मामले कम हों.