Home news पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन

2

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने कल यानी 26 दिसंबर 2024 को 92 साल की उम्र में दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनकी मौत की पुष्टि होते ही केंद्र सरकार ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक (26 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025) की घोषणा की है. ऐसे में देशभर के स्टूडेंट्स कंफ्यूजन में हैं कि आज स्कूल बंद है या नहीं.

तबीयत बिगड़ने पर डॉ. मनमोहन सिंह को AIIMS के इमरजेंसी वॉर्ड में एडमिट कराया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर एम्स से उनके सरकारी आवास पर ले जाया गया. एम्स ने रात करीब 9.51 बजे उनकी मौत की जानकारी दी थी (Manmohan Singh Death Time). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शोक घोषित करने के साथ ही सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द करने का ऐलान भी किया है.

पूर्व प्रधानमंत्रियों के निधन पर सरकार राष्ट्रीय शोक की घोषणा करती है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहता है और सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहता है. हालांकि, स्कूल और अन्य संस्थानों के लिए अवकाश की घोषणा का फैसला राज्य सरकार पर निर्भर करता है. इसका मतलब है कि यूपी, एमपी, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे या नहीं, इसका निर्णय वहां की सरकार खुद लेगी. ज्यादातर राज्य आज स्कूल-कॉलेज में छुट्टी का ऐलान करेंगे. वहीं, कर्नाटक सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके सम्मान में आज राज्य भर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय शोक की इस अवधि के दौरान कर्नाटक में स्थित सभी सरकारी भवनों पर लगे झंडे आधे झुके रहेंगे. सरकार ने एक बयान जारी कर डॉ. सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. सोशल मीडिया पर आम जनता भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रही है.