
कर्टनाक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में उनकी पत्नी और बेटी इस समय पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस दोनों ने पूछताछ कर रही है. पूछताछ में दोनों ने कई अहम खुलासे किए हैं. कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी ने उन्हें चाकू मारने से पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था. सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने इस मामले की मुख्य संदिग्ध पल्लवी और उसकी बेटी कृति को हिरासत में लिया है. ओम प्रकाश बिहार के चंपारण के रहने वाले थे. वे 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और कर्नाटक पुलिस में बड़े पद पर रहे. उन्होंने जियोलॉजी में मास्टर डिग्री की थी. 2015 से 2017 तक वे कर्नाटक के डीजीपी रहे. उन्होंने बल्लारी, शिवमोग्गा, उत्तर कन्नड़, चिकमंगलूर और लोकायुक्त जैसे कई जगहों पर काम किया. ओम प्रकाश रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में बेंगलुरु स्थित अपने आवास में डेड पाए गए. उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला आवास के ग्राउंउ फ्लोर पर खून से लथपथ मिला.
सूत्रों ने कहा, “तीखी बहस के बाद पल्लवी ने प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था.” सूत्रों ने बताया कि प्रकाश जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर कई बार चाकू घोंपा जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हैरानी की बात ये है कि हत्या के बाद पल्लवी ने अपने एक दोस्त को वीडियो कॉल किया और कहा, “मैंने राक्षस को मार डाला.” पुलिस का कहना है कि ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच काफी समय से तनाव था. दोनों में अक्सर झगड़े होते थे. कर्नाटक के दांदेली में जमीन को लेकर भी विवाद था. कुछ महीने पहले पल्लवी पुलिस स्टेशन गई थीं और शिकायत की थी, लेकिन उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन के बाहर धरना भी दिया था. जांच में यह भी पता चला है कि पल्लवी को ‘सिजोफ्रेनिया’ (एक मानसिक विकार) नामक बीमारी थी और वह उसकी दवा भी ले रही थी.