क्या ड्रीम गर्ल के आगे टिकेगी छिछोरे?

0

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 2 हफ्ते में फिल्म 74 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। छिछोरे का ये बिजनेस इसलिए भी बढ़िया है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम गर्ल जैसी दमदार फिल्म रिलीज हो चुकी है। आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का तगड़ा बज है और ये छिछोरे को कड़ी टक्कर देगी।

ड्रीम गर्ल ने पहले ही दिन 10 करोड़ 5 लाख रुपये का बिजनेस किया है और आयुष्मान खुराना की ये पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। तो वहीं छिछोरे अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। रिलीज के बाद दूसरे शुक्रवार को फिल्म का बिजनेस 5 करोड़ 34 लाख रुपये रहा है।