17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment अनुपमा शो को पछाड़ इस कॉमेडी शो ने बनाई TRP लिस्ट के...

अनुपमा शो को पछाड़ इस कॉमेडी शो ने बनाई TRP लिस्ट के टॉप में अपनी जगह

15

अनुपमा शो को पछाड़ इस कॉमेडी शो ने बनाई TRP लिस्ट के टॉप में अपनी जगह

टीवी सिरयल्स के 35वें सप्ताह की Show TRP जारी हो चुकी है। इस सप्ताह की TRP बेहद Interesting है। शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 1 पर सोनी सब पर आने वाले कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपनी जगह बना ली। ये कॉमेडी शो पिछले 13 सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस शो का हर किरदार अपनी चुलबुली एक्टिंग एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है।

अनुपमा शो को पछाड़ इस कॉमेडी शो ने बनाई TRP लिस्ट के टॉप में अपनी जगह

इन दिनों शो में दया भाभी, नटू काका नजर नहीं आ रहे, पर चंपक चाचा और जेठालाल और बाकी किरदारों ने शो की कमान संभालते हुए, शो को नंबर 1 पर पहुंचा दिया।

अनुपमा शो को पछाड़ इस कॉमेडी शो ने बनाई TRP लिस्ट के टॉप में अपनी जगह

दूसरे नंबर पर है स्टार प्लास पर आने वाला Drama शो अनुपमा। अनुपमा सीरियल में आपको इन दिनों कई टवीस्ट देखने को मिल रहे होंगे। एक ही सप्ताह में इतने सारे टवीस्ट दर्शकों को एंटरटेन करने की बजाय कंफ्यूज कर रहे हैं, शायद यही वजह है कि पिछले सप्ताह नंबर 1 पर रहने वाला ये शो अब TRP लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।

अनुपमा शो को पछाड़ इस कॉमेडी शो ने बनाई TRP लिस्ट के टॉप में अपनी जगह

तीसरे नंबर पर है सोनी पर आने वाला शो Kaun Banega Crorepati। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट कर रहे हैं।

अनुपमा शो को पछाड़ इस कॉमेडी शो ने बनाई TRP लिस्ट के टॉप में अपनी जगह

चौथे नंबर पर है The kapil Sharma Show. कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किये जाना वाला ये शो टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

अनुपमा शो को पछाड़ इस कॉमेडी शो ने बनाई TRP लिस्ट के टॉप में अपनी जगह

पांचवें नंबर पर है Super Dancer 4 जिसमें एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु जज हैं।

Read: बबीता जी के साथ रिलेशन में टपू, मम्मी-पापा को सुनाई लव अफेयर की कहानी