सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस कई करवटें ले रहा है। इस बीच उन्हें न्याय दिलाने के लिए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 15 अगस्त को ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया।
इस डिजिटल प्रेयर मीट के जरिए करोड़ों लोगों ने सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग की। इतने सारे लोगों का सपोर्ट देखकर श्वेता ने सभी का धन्यवाद दिया है।
श्वेता ने देश-विदेश से जुड़े लोगों की हाथ जोड़े फोटोज का कोलाज बनाकर साझा किया है उन्होंने लिखा- ‘पूरी दुनिया से मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने सुशांत के लिए प्रार्थना की। ये एक आध्यात्मिक आंदोलन है और यह पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है।
हमारी प्रार्थनाएं बेकार नहीं जाएगी’। उनके इस पोस्ट पर अंकिता लोखंडे ने भी सपोर्ट में लिखा- ‘दुआएं कुछ भी बदल सकती हैं’।श्वेता द्वारा साझा की गई तस्वीरों में बुजुर्ग-बच्चे सब नजर आ रहे हैं।
महाराष्ट्र के दो गांव को जैकलीन फर्नांडीज ने लिया गोद, एनजीओ संग मिलाया हाथ
बिहार पुलिस द्वारा केस की जांच में मुंबई पुलिस ने काफी रोकटोक की थी। केस को सीबीआई के हवाले देने पर मजबूर कर दिया था।
एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने दी गुड न्यूज, लॉकडाउन में किया था रजिस्टर मैरेज
बाद में बिहार सरकार की सिफारिश पर केस को सीबीआई को सौंप दिया गया। हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही यह तय हो पाएगा कि इस केस की जांच सीबीआई करेगी या मुंबई पुलिस।