17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment सोनू सूद ने बताया, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी छोड़ने का कारण?

सोनू सूद ने बताया, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी छोड़ने का कारण?

12

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी को एक्टर सोनू सूद ने बीच में ही छोड़ दिया था। सोनू के अचानक बाहर होने की वजह कंगना का डायरेक्शन बताया गया। लेकिन अब एक्टर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में मणिकर्णिका छोड़ने की असली वजह का खुलासा किया है।

सोनू सूद ने बताया, रीशूट और शूटिंग शेड्यूल की वजह से उन्होंने मूवी से किनारा किया। एक्टर ने कहा- ”जब डायरेक्टर और कंगना रनौत के बीच चीजें खराब हुईं तो वे फिल्म दोबारा से शूट करना चाहते थे। तब मैंने पूछा कि क्या रीशूट करना है? क्योंकि मैं कुछ ही सीन्स रीशूट कर सकता था, जो जरूरी थे। एडिटिंग के बाद मूवी देखने पर मैंने महसूस किया कि जो सीन मैंने शूट किए थे वे गायब थे। इस बात ने मुझे बहुत डिस्टर्ब किया.”

सोनू, ”मैंने शिद्दत और मेहनत के साथ उन सीन्स को शूट किया गया था। लेकिन जब मुझे फिल्म के कुछ हिस्सों के लिए दोबारा से शूट करने को कहा गया तो मैंने सही महसूस नहीं किया.” इसके बाद एक्टर ने मूवी छोड़ दी थी।

बता दें कि मणिकर्णिका को कंगना ने निर्देशक कृष के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है। ये एक्ट्रेस की पहली पीरियड फिल्म है। मूवी में कंगना रानी लक्ष्मीबाई के रोल में जबदस्त एक्शन करती दिखेंगी।