17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment 27वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर इस तरह किया शाहरुख ने पत्नी गौरी को...

27वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर इस तरह किया शाहरुख ने पत्नी गौरी को विस

10

मुंबई– आज बॉलीवु़ड के किंग शाहरुख और गौरी की 27वीं वेडिंग एनिवर्सरी है। शाहरुख खान और गौरी ने 1991 में शादी की थी। बॉलीवुड का यह क्यूट कपल एक फिल्म के दौरान 1885 में प्यार में पड़ा था जिसके छह साल बाद दोनों ने हिंदू रस्मों-रिवाज से शादी कर ली। इस बॉलीवुड कपल के प्यार की मिसाल आए दिन किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है। अब एक और किस्सा इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।

दरअसल गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इंटीरियर डिजाइन की फोटो शेयर की थी जिस पर शाहरुख खान ने इंटीरियर की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘मेरे ऑफिस को कब डिजाइन करोगी’, इस पर गौरी खान ने पति की चुटकी लेते हुए लिखा कि ‘जब मुझे खाली टाइम मिलेगा’। इंस्टाग्राम पर ऐसे कई किस्से बीच-बीच में सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन किस्सों से पता चलता है कि शाहरुख खान जितने फिल्मों में रोमांटिक हैं उतने ही वे असल जिंदगी में भी है।शाहरुख और गौरी खान के तीन बच्चे हैं।

आपको बता दें कि शाहरुख खान की ‘जीरो’ फिल्म जल्द ही आने वाली है और अगले साल उनकी फिल्म ‘बदला’ रिलीज होगी जिसकी वे अभी शूटिंग में बिजी है।